निदेशक, एनसीएओआर की अध्यक्षता में इस गतिविधि का मार्गदर्शन करने के लिए सदस्यों के रूप में विभिन्न राष्ट्रीय संस्थाओं और संगठनों से विख्यात वैज्ञानिकों के साथ,विशेषज्ञों की एक राष्ट्रीय समिति गठित की गई है। गहरे महासागर की ड्रिलिंग से संबंधित वैज्ञानिक मुद्दों पर ध्यान देते हुए भारत के आसपास के समुद्र के लिए विज्ञान योजना को विकसित किया गया है।
आईओडीपी के साथ किए गए समझौता ज्ञापन के तहत, वर्ष 2009-10 के दौरान देश के कुछ प्रमुख भूवैज्ञानिक संस्थानों में से कुल पांच वैज्ञानिकों ने निम्नलिखित आईओडीपी गतिविधियों में भाग लिया :
वर्ष 2011-12 के दौरान आगामी आईओडीपी ड्रिलिंग गतिविधियों में भाग लेने के लिए तीन अन्य वैज्ञानिकों को मनोनीत करने के लिए कार्रवाई भी शुरू की गई है।
Last Updated On 11/02/2015 - 11:26 |