490 करोड़ रुपए के कुल आबंटन के साथ अत्याधुनिक वैज्ञानिक उपकरणों/उपकरण सहित हिम श्रेणी अनुसंधान पोत के अधिग्रहण को अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है जिसके मार्च 2013 तक पूरा होने की संभावना है। वैचारिक डिजाइन के विकास और पर्यवेक्षण के लिए एक सलाहकार नियुक्त किया गया है। पीआरवी के निर्माण के लिए शिप यार्ड के चयन हेतु रुचि की वैश्विक अभिव्यक्ति दी गई है।
Last Updated On 11/02/2015 - 16:45 |